स्वरा भास्कर ने फहाद से किया था वादा, एक्ट्रेस की बेंदी चूमते दिखे सपा नेता, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क । स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से अपनी कोर्ट मैरिज का खुलासा कर दिया है। दोनों ने 6 जनवरी को रजिस्ट्रार के सामने  एक दूसरे को पति- पत्नी स्वीकार किया था। वहीं 16 फरवरी को शेयर किए पोस्ट में उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी शेयर की है।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 16, 2023 4:15 PM IST
16
एंगेजमेंट रिंग की शो ऑफ

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके फहाद अहमद से अफेयर फिर शादी की जर्नी के बारे में बताया है। 
 

26
गार्डन में सिंपल अंदाज़ में कराया फोटोशूट

कोर्ट मैरिज के वीडियो के बाद अब स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की सगाई की कुछ पिक्स सामने आई हैं।

36
एंगेजमेंट की पिक्स हो रहीं वायरल

स्वरा भास्कर की एंगेजमेंट की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं । इसमें वे अपने हाथों में मेहंदी लगाए हुए फहाद को हग करते हुए दिख रही हैं। 

46
दोस्त से कर दिया था कमिटमेंट

स्वरा और फहाद की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब सपा नेता ने उन्हें अपनी बहन की शादी में बुलाया था। हालांकि स्वरा इस शादी  में तो नहीं गईं थीं, लेकिन उन्होंने एक वादा जरुर अपने दोस्त से कर दिया  था। 
 

56
स्वरा ने फहाद की शादी में शामिल होने का किया था वादा

स्वरा ने वादा किया था कि वे फहाद की शादी में जरुर आएंगी, वहीं अब दोनों ने शादी करके अपने कमिटमेंट को पूरा कर दिया है।

66
प्रोटेस्ट के दौरान आए करीब

स्वरा भास्कर और फहाद की मुलाकात साल 2019 के दिसंबर महीने  में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। दोनों अच्छे फ्रेंड  बन गए, इसके बाद उनका अफेेयर हुआ । वहीं दोनों ने इस रिश्ते को ऑफीशियल कर दिया है। 


ये भी पढ़ें..
 

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos