Tamannaah Bhatia का नशीला अंदाज़, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर !

Published : Feb 10, 2025, 08:40 PM ISTUpdated : Feb 10, 2025, 08:41 PM IST

ब्लैक समर ड्रेस में तमन्ना भाटिया का स्टाइल देखने लायक था। सिंपल और एलिगेंट लुक में एक्ट्रेस ने फैंस को किया इम्प्रेस। नशीली आँखों से पैपराजी को दिए पोज़।

PREV
18

तमन्ना भाटिया अपने फैशन सेंस के लिए पहचान बना चुकी हैं, और हाल ही में उन्हें ब्लैक समर कैज़ुअल पफ स्लीव्स कॉटन ड्रेस में स्पॉट किया गया।

28

तमन्ना का यह लुक सिंपल के साथ एलिगेंट और ट्रेंडी भी है, जो समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन दे रहा है। 

38

समर  ड्रेस में तमन्ना का स्टाइल देखने लायक था। उमका फैशन सेंस देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

48

अर्ली ईवनिंग में तमन्ना भाटिया सनग्लासेस के साथ  पोज देते दिखी थी। 

58

तमन्ना ने अपने साथ ड्रेस मैच करता हुआ एक ब्लैक हैंड बैग भी कैरी किया था। 

68

तमन्ना जब शाम को इस लोकेशन से वापस लौंटी तो उन्होंने सनग्लासेस निकार करके  नशीली आंखों का दीदार करवाया । 

78

विजय वर्मा की गर्ल फ्रेंड ने पैप्स को पोज देने के लिए अपने सनग्लासेस निकाल दिए थे।

88

तमन्ना ने ब्लैक ड्रेस को स्मार्ट एक्सेसरीज़ के साथ कैरी किया, जिससे उनका लुक एलीगेंट हो गया है।

Recommended Stories