'4-5 साल से मेरा शोषण हो रहा है' रोते हुए तनुश्री दत्ता ने सुनाई खौफनाक आपबीती-देखें Video

Published : Jul 23, 2025, 08:27 AM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 10:34 AM IST
tanushree dutta breaks down cry and share harassment video

सार

Tanushree Dutta Breaks Down: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनु्श्री दत्ता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रोते हुए आप बीती सुना रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4-5 साल से उनका उन्हीं के घर में शोषण किया जा रहा है।

Tanushree Dutta Harassment: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इसमें वे फूट-फूटकर रो रही हैं और आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- "मैं शोषण से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 से चल रहा है #metoo. आज परेशान होकर मैंने पुलिस को फोन किया। प्लीज कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।" वहीं, वीडियो में उन्होंने खौफनाक आपबीती सुनाई।

मैं परेशान हूं, मुझपर नजर रखी जा रही- तनुश्री दत्ता

कुछ फिल्मों में नजर आई तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तनुश्री ने बताया- "मुझे अपने ही घर में हैरेस किया जा रहा है। परेशान होकर मैंने अभी पुलिस को कॉल किया, पुलिस आई। मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरा बिखरा पड़ा है। मैं अपने घर में मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि मेरे घर में प्लान्ड मेड रखी है। मेरा उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं है। वे घर का सामान चोरी कर रही हैं। मुझे अपना काम खुद करना पड़ रहा है"।

 

 

मैं मुश्किल में हूं- तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने वीडियो में आगे रोते हुए बताया- "मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग..। मैं अपने घर में ही मुश्किल में हूं। प्लीज कोई मेरी मदद करें।" उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया है, जिसमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर लिखा-"2020 से तकरीबन हर दिन मेरी छत के ऊपर और मेरे दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजें आती हैं। मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई हूं। अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपने दिमाग को विचलित होने से बचाने के लिए हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्रों को सुनती हूं। मैं पिछले 5 साल से लगातार तनाव में हूं, मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है। कल्पना कीजिए..कल मैंने पोस्ट किया और आज ये सब हो रहा है। अब समझ जाओ कि मैं किन हालातों में हूं। और भी बहुत कुछ है, जो एफआईआर में फाइल करूंगी।"

 

 

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि 2018 में जब दुनियाभर में मी टू कैम्पेन चला था, उस दौरान कई सेलब्रिटीज ने भी अपनी आपबीती सुनाई थी। तनुश्री दत्ता भी उनमें से एक थीं। उन्होंने नाना पाटेकर और गणेश आचार्य पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 1: रणवीर सिंह की धुरंधर के तूफान से हिला BO, की इतनी खतरनाक कमाई
रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन