Tanushree Dutta कैसी जिंदगी जी रहीं? हैरेसमेंट के आरोपों के बाद खुद किया खुलासा

Published : Jul 25, 2025, 10:35 PM IST
Tanushree-Dutta-Instagram

सार

‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इंटरव्यूज की मांग कर रहे लोगों से खास अपील की है। उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए यह भी बताया कि वे कैसी जिंदगी जी रही हैं। 

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में रोते-रोते दावा किया था कि बीते 4-5 साल से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। अब उन्होंने यह खुलासा किया है कि वे कैसी जिंदगी जी रही हैं। 41 साल की तनुश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मीडिया के लोगों से स्पष्ट कहा है कि वे इंटरव्यूज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला भी दिया है। 'आशिक बनाया आपने' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। लेकिन बयानबाजी के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

तनुश्री दत्ता की तबियत ठीक नहीं

तनुश्री दत्ता ने अपनी ताजा इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “साथियों, मैं इंटरव्यूज के लिए उपलब्ध नहीं हूं और मेरी तबियत भी ठीक नहीं है। मैं बीते कुछ सालों से शांत, साधना वाली जिंदगी जी रही हूं। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हूं। कृपया धैर्य रखें। मैं सभी से धीरे-धीरे बात करूंगी। जब तक मैं इंटरव्यू पूरा कर मंदिर में बैठी, तब तक पूजा पूरी हो चुकी थी।”

हाल ही में रोते हुए वीडियो शेयर किया था?

मंगलवार रात तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वे रोती हुई नज़र आ रही थीं। वीडियो में वे कह रही थीं, “दोस्तों, अपने घर में ही मेरा हैरेसमेंट हो रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया। घबराकर मैंने पुलिस को कॉल किया। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत करने को कहा है। मैं संभवतः परसों जाऊंगी। मेरी तबियत ठीक नहीं है। बीते 4-5 साल से मुझे परेशान किया जा रहा है, जिससे मेरी सेहत बिगड़ गई है।”

 

 

तनुश्री दत्ता को उनकी पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया था। कई यूजर्स ने दावा किया था कि वे लाइमलाइट पाने के लिए यह सब कर रही हैं। इस पर उन्होंने लिखा था, "मैंने तो इस पोस्ट में नाना (नाना पाटेकर) का नाम भी नहीं लिया। चोर की दाढ़ी में तिनका।" बता दें कि तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें वह मूवी छोड़नी पड़ी थी। तनुश्री के इसी आरोप के साथ भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे