ब्राजील से लौटी द आर्चीज टीम, सुहाना खान, खुशी कपूर ने दिए किलर पोज, देखें वीडियो

'द आर्चीज' की पूरी टीम ब्राजील में एक इवेंट में शिरकत करने के बाद वापस मुंबई लौट आई है । फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई । इस दौरान फिल्म के सभी कलाकार एक जैसी जैकेट पहने हुए नज़र आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Suhana Khan, Khushi Kapoor, Agastya Nanda gave killer poses । फिल्म 'द आर्चीज' ( The Archies ) से शाहरुख खान, बोनी कपूर, श्वेता नंदा बच्चन के बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक इस फिल्म में नजर आएंगे।

'द आर्चीज' की पूरी टीम ब्राजील में एक इवेंट में शिरकत करने के बाद वापस मुंबई लौट आई है ।  फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई । इस दौरान फिल्म के सभी कलाकार एक जैसी जैकेट पहने हुए नज़र आए। वहीं कैमरे की निगाहें सुहाना खान पर टिक गईं। शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । वहीं खुशी कपूर ने अपने कातिलाना लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया ।  

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब