'हथियार' (2002) में संजय दत्त का डबल रोल था। फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, शरद कपूर, शक्ति कपूर, सचिन खेड़ेकर, गुलशन ग्रोवर, शिवाजी साटम और रीमा लागू जैसे कलाकार भी नजर आए थे। गणेश जैन और रतन जैन ने इस फिल्म का निर्माण किया था। लगभग 7 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म सिर्फ 5.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी।