4.राधे श्याम (2022)
हिंदी वर्जन की कमाई : 19.30 करोड़ रुपए (फ्लॉप)
यह बीते 10 साल में प्रभास की इकलौती ऐसी तेलुगु फिल्म है, जिसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से कम की कमाई की। राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े, रिद्धि कुमार, भाग्यश्री और कुणाल कपूर जैसे कलाकार नज़र आए थे।