सलमान खान मुंबई में आमिर खान के घर के बाहर स्पॉट किेए गए हैं। यहां वे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे । इस दौरान उनके साथ बेहद टाइट सिक्योरिटी मौजूद थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, The trio of Salman Shah Rukh, Aamir Khan getting united । सलमान खान हमेशा टशन में रहते हैं। बीते कुछ समय से उनकी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं, लेकिन सुल्तान पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है । हालांकि जब से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, तब से वे अपने साथ बड़ी सिक्योरिटी लेकर चलते हैं। इसमें सरकारी सुरक्षा के साथ उनके प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ मौजूद रहते है।
सलमान खान मुंबई में आमिर खान के घर के बाहर स्पॉट किेए गए हैं। यहां वे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे । सलमान की आमिर खान के साथ मुलाकात और पठान में कैमियो के रोल के बाद ये चर्चाएं ज़ोरो पर हैं कि बयकॉट कल्चर के बीच खान तिकड़ी ने हाथ मिला लिए हैं।
ये भी देखें :