सलमान, शाहरुख, आमिर खान की तिकड़ी हो रही एकजुट, मिस्टर परफेक्शनिस्ट से मिलने पहुंचे भाईजान

सलमान खान मुंबई में आमिर खान के घर के बाहर स्पॉट किेए गए हैं। यहां वे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे । इस दौरान उनके साथ बेहद टाइट सिक्योरिटी  मौजूद थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, The trio of Salman Shah Rukh, Aamir Khan getting united ।  सलमान खान हमेशा टशन में रहते हैं। बीते कुछ समय से उनकी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं, लेकिन सुल्तान पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है । हालांकि जब से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, तब से वे अपने साथ बड़ी सिक्योरिटी लेकर चलते हैं। इसमें सरकारी सुरक्षा के साथ उनके प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ मौजूद रहते है। 

सलमान खान मुंबई में आमिर खान के घर के बाहर स्पॉट किेए गए हैं। यहां वे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे । सलमान की आमिर  खान के साथ मुलाकात और पठान में कैमियो के रोल के बाद ये चर्चाएं ज़ोरो पर हैं कि बयकॉट कल्चर के बीच खान तिकड़ी ने हाथ मिला लिए हैं।  

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का उड़ रहा मजाक, सास-बहू को ट्रोल करने के पीछे ये है वजह

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब