सोनाली की शादी में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan), मंदिरा बेदी, चाहत खन्ना, शमा सिकंदर, सनी सिंह, राय लक्ष्मी जैसे कई सेलेब्रिटी शामिल हुए। एक्ट्रेस की शादी में दूल्हा आशीष का जूता भी चुराया गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonali Sehgal sisters stole Ashish Sajnani shoe । बॉलीवुड मूवी प्यार का पंचनामा (Pyaar ka Punchnama) फेम सोनाली सहगल (Sonali Sehgal) ने अपने बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी (Ashish L Sajnani) के साथ शादी कर ली है। 7 जून को मुंबई में अपने रिश्तेदारों और खास दोस्तों की मौजूदगी में सोनाली ने आशीष का हाथ थाम लिया । सोनाली ने अपनी इस स्पेशल दिन के लिए पिंक एंड सिल्वर साड़ी का ऑप्शन चुना था । उन्होंने इसके साथ सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी भी पहनी थी ।
सोनाली की शादी में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan), मंदिरा बेदी, चाहत खन्ना, शमा सिकंदर, सनी सिंह, राय लक्ष्मी जैसे कई सेलेब्रिटी शामिल हुए। एक्ट्रेस की शादी में दूल्हा आशीष का जूता भी चुराया गया । इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।