टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर को रिलीज हुई है। इसने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस यह फिल्म टाइगर की किन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 4' में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
26
वॉर
साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
36
बागी 2
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 2' को अहमद खान ने निर्देशित किया था। वहीं इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.10 करोड़ रुपये कमाए थे।
46
बागी 3
साल 2020 में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' ने रिलीज के पहले दिन 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
56
छोटे मियां बड़े मियां
साल 2024 में आई फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। इस फिल्म ने पहले दिन 16.07 करोड़ रुपए कमाए थे।
66
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
इस लिस्ट में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नाम पांचवें नंबर पर है। इस फिल्म टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में थे। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल थी। इसने ओपनिंग डे पर 12.06 करोड़ रुपए कमाए थे।