सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 हॉरर फिल्में, इनमें से 4 की कुल कमाई भी एक के कलेक्शन के बराबर नहीं

Published : Sep 04, 2025, 07:00 AM IST

आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की हॉरर फिल्म थामा लाइमलाइट में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले मूवी का टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद से फैन्स इसका ट्रेलर देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आपको 6 सबसे कमाऊ हॉरर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। 

PREV
16
फिल्म मुंज्या

अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या 2024 में आई थी। इस हॉरर फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था। मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजान द्वारा निर्मित ये मूवी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी। सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132.13 करोड़ कमाए थे।

26
फिल्म स्त्री

2018 में आई फिल्म स्त्री ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया था और प्रोड्यूसर दिनेश विजान और राज एंड डीके थे। मूवी में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में थे। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 80.76 करोड़ का बिजनेस किया था।

36
फिल्म शैतान

2024 में आई सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म शैतान के डायरेक्टर विकास बहल थे। मूवी को देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया था। इसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज लीड रोल में थे। 65 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 211.06 करोड़ कमाए थे।

46
फिल्म भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। 2022 में आई इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया था। 65 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 266.88 करोड़ का बिजनेस किया था।

56
फिल्म भूल भुलैया 3

डायरेक्टर अनीस बज्मी की हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 2024 में आई थी। इसे टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया था। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे। फिल्म ने 423.85 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट 150 करोड़ ही था।

66
फिल्म स्त्री 2

डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2: सरकटे का आतंक 2024 में आई थी। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में थे। 105 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 874.58 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बता दें कि 4 लो बजट फिल्में यानी स्त्री, मुंज्या, शैतान और भूल भुलैया 2 का टोटल कलेक्शन भी स्त्री 2 से कम है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories