
Udaipur Files Movie Review: कंट्रोवर्शियल फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा के डायरेक्शन में बनी सच्ची घटना पर बनी इस सोशल क्राइम ड्रामा में विजय राज ने लीड रोल निभाया है। पहले यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विवाद और कानूनी उलझनों में अटकने के बाद यह पोस्टपोन हुई। फिर मेकर्स इसे 11 जुलाई को लाने वाले थे। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। फाइनली अब (8 अगस्त को) यह फिल्म थिएटर्स में आ चुकी है।
उदयपुर फाइल्स की कहानी 2022 के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बेस्ड है। कन्हैयालाल साहू ट्रेलर थे और उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके में अपनी दुकान चलाते थे। 28 जून 2022 का वो दिन अब भी लोगों को याद है, जब कट्टरपंथियों रियाज़ अख्तरी और गौस मोहम्मद ने खुद को कस्टमर बताते हुए कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि कन्हैयालाल को पहले से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। लेकिन सुरक्षा नहीं मिली और उन्हें कट्टरपंथियों के हाथों उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। फिल्म में इसी घटना को नाटकीय तरीके से दिखाया है।
फिल्म की कहानी दिल दहलाने वाली है। लेकिन जब डायरेक्शन की बात आती है तो भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा यहां कमज़ोर नज़र आते हैं। फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा लगता है। इसमें मेकर्स ने ऐसी बातें डाली हैं, जिनका कोई मतलब समझ नहीं आता है। फर्स्ट हाफ में भारत-पाकिस्तान को लेकर गैर-ज़रूरी बयानबाज़ी को केंद्र में रखा गया है, जो फिल्म की रफ़्तार को धीमा करते हैं। हालांकि, दूसरे हाफ में फिल्म कुछ संभलती है। फिल्म की असली कहानी इसी हिस्से में दिखती है। खासकर कन्हैयालाल के अंतिम वक्त को मेकर्स ने जिस तरह से दिखाया है, वह हिलाकर रख देता है। फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी इसका म्यूजिक है। गानों में दम भी नहीं है और ऊपर से यह कहानी के फ्लो को तोड़ते भी जान पड़ते हैं।
कन्हैयालाल साहू के रोल में विजय राज ने जबरदस्त काम किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरी फिल्म उन्हीं के कंधों पर सवार है। बॉडी लैंग्वेज से लेकर इमोशन तक हर चीज़ को उन्होंने पर्दे पर उतारा नहीं है, बल्कि जिया है। रजनीश दुग्गल भी अपने रोल में काफी निराश नहीं करते हैं। हालांकि, बाकी एक्टर्स फीके नज़र आए हैं। अगर आप विजय राज की एक्टिंग के कायल हैं और सच्ची घटना पर बनी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप यह फिल्म जरूर देख सकते हैं।