सैफ अली खान पर ऐसा क्या बोल गईं उर्वशी रौतेला कि अब बार-बार मांग रहीं माफ़ी!

Published : Jan 18, 2025, 01:53 PM IST
Urvashi Rautela apologises to Saif Ali Khan

सार

सैफ अली खान पर हमले के बाद उर्वशी रौतेला के रिएक्शन पर बवाल, एक्ट्रेस ने मांगी माफ़ी। जानिए क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड गुस्से में है। लोग सुरक्षा इंतजामात पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच जब उर्वशी रौतेला से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया तो कई लोगों ने इतने संवेदनशील मुद्दे पर उनके इतने हल्के रिएक्शन को लेकर उन्हें फटकार लगाई। अब एक्ट्रेस ने अपनी गलती मानते हुए पूरे मामले पर माफ़ी मांग ली है। जानिए आखिर क्या है यह पूरा मामला...

उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से माफ़ी मांगी

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान से माफ़ी मांगी है। 30 साल की एक्ट्रेस ने लिखा, "डियर सैफ अली खान सर, उम्मीद करती हूं कि यह मैसेज आपको स्ट्रेंथ देगा। मैं बहुत ही खेद और दिल से माफ़ी मांगते हुए यह लिख रही हूं। अभी तक मैं उस परिस्थिति की गंभीरता से बिल्कुल अनजान थी, जिसका आप सामना कर रहे हैं।" 

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbing: खून से लथपथ सैफ खुद चलकर आए, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई कहानी

अपने बयान पर शर्मिंदा हैं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा है कि वे इस बात को लेकर शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं कि कैसे वे अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' और खुद को मिले गिफ्ट्स के एक्साइटमेंट में खो गई थीं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें यह समझना चाहिए था कि सैफ अली खान किस दौर से गुजर रहे हैं। उर्वशी ने अपनी पोस्ट में सैफ से उनकी माफ़ी कबूल करने की गुजारिश की और अपने पिछले व्यवहार पर खेद भी जताया। पूरी पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने चार बार माफ़ी शब्द का इस्तेमाल किया है। साथ ही सैफ से यह गुजारिश की है कि अगर उन्हें उनकी कोई मदद की जरूरत पड़े तो वे बेझिझक उन्हें अप्रोच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan का इलाज इंश्योरेंस के पैसों से, खर्च 35 लाख, अप्रूव हुए बस इतने

आखिर उर्वशी रौतेला ने ऐसा कहा क्या था?

दरअसल, एक एजेंसी के इंटरव्यू के दौरान जब उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर रिएक्शन मांगा गया था तो उन्होंने कहा था, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अब 'डाकू महाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और मेरी मां ने मुझे यह हीरे से जड़ी रोलेक्स दी है। वहीं मेरे पिता ने मुझे मेरी उंगली में नज़र आ रही यह मिनी वॉच दी है। लेकिन मैं इसे खुलकर पहनने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं। इतनी असुरक्षा है कि कोई भी हम पर हमला कर सकता है। जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" उर्वशी के इस बयान को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी