फेसपैक लगाए घूमती दिखी एक्ट्रेस, लोग बोले- कौन है-कहां से आई है मुंह पीला करवाके?

Published : Mar 30, 2023, 08:10 PM ISTUpdated : Mar 30, 2023, 08:12 PM IST
Urvashi Rautela

सार

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चेहरे पर गोल्ड फेस पैक लगाए नजर आ रही हैं। इसे लेकर लोग एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

मुंबई। फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उर्वशी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चेहरे पर गोल्ड फेस पैक लगाए नजर आ रही हैं। इस उर्वशी को देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये है कौन?

एक बोला- ये राज कुंद्रा की बहन है क्या?

वीडियो में उर्वशी रौतेला प्रिंटेड नाइट सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही उनके चेहरे पर फेस पैक लगा हुआ है। फेस पैक में ही उर्वशी ने मीडिया के सामने पोज दिए, जिसके बाद लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने कहा- क्या ये राज कुंद्रा से इंस्पायर्ड है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये राज कुंद्रा की बहन है क्या? एक बोला- कहां से मुंह पीला करवा के आई है। एक ने कहा- लगता है मैडम ने ब्यूटी पार्लर वाले के पैसे नहीं दिए, चुपचाप भाग आई।

क्रिकेटर ऋषभ पतं से जुड़ा नाम :

उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जाता है। एक समय चर्चा थी कि उर्वशी और ऋषभ पंत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ था, तब भी लोगों ने उनका नाम लेकर उर्वशी रौतेला को जमकर ट्रोल किया था।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं उर्वशी :

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने 2013 में सनी देओल की फिल्म सिंह साब द ग्रेट से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4, पागलपंती और वर्जिन भानुप्रिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उर्वशी जल्द ही दिल है ग्रे, वाल्टेयर वीरया और ब्लैक रोज जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

ये भी देखें : 

Urfi Javed: पूरे बदन पर रस्सी लपेटे दिखीं उर्फी जावेद, आर-पार दिखा सबकुछ तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी