Varun Dhawan Spotted With Friends. कुछ देर पहले वरुण धवन अपने दोस्तों के साथ नजर आए। इस दौरान वह अपने फ्रेंड्स के साथ कापी बिजी नजर आए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर यह तक कह दिया कि फोटो मत लो।
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) कुछ घंटे पहले अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए। इस दौरान वह इतने बिजी दिखे कि उन्होंने फोटोग्राफर्स को यह तक कह दिया फोटो मत लो। हालांकि, वरुण कैमरामैन्स को पोज देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वरुण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि वह दोस्तों के बातें कर रहे हैं। इसी बीच फोटोग्राफर्स ने उन्हें खूब आवाज दी लेकिन उन्होंने पलटकर किसी को भी नहीं देखा और आगे बढ़ते गए। उनके वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- क्यों पीछे पड़े रहते हो। एक अन्य ने लिखा- इतनी सी बात समझ नहीं आती, बंदा मना कर रहा है फिर भी नींह मान रहे। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए।