
Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से फिर एक बार बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्टर धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) की हालत काफी खराब है। खबरों की मानें तो उन्हें निमोनिया हुआ और गंभीर हालत में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वे आईसीयू है और डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं। सोमवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। बता दें कि धीरज 80 साल के हैं। एक आधिकारिक बयान में उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा- वो डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। परिवार उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता है और सभी से इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने का आग्रह करता है।
बात धीरज कुमार की करें तो वे एक बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है। उन्होंने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई मूवीज और टीवी सीरियलों को प्रोड्यूस भी किया है। उन्होंने 1965 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कदम रखा था। बताया जाता है कि वे सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट थे, जिसमें राजेश खन्ना विनर रहे थे। उन्होंने पंजाबी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की कई मूवीज में काम किया। उन्होंने 1970 से 1984 के बीच करीब 21 पंजाबी फिल्मों में किया गया। फिर उन्होंने खुद की प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई के नाम खोली, जिसे वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने।
धीजर कुमार की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने दीदार, रातों का राजा, बहारों फूल बरसाओ, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कमर युद्ध, बेपनाह, स्वामी जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई के बैनर तले कई टीवी सीरियलों का निर्माण भी किया। उन्होंने कहां गए वो लोग, अदालत, संसार, धूप छांव, श्री गणेश, सच, जाने अनजाने, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, मायका, ये प्यार ना होगा कम सहित कई शोज प्रोड्यूज और डायरेक्ट किए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।