Zara Hatke Zara Bachke Trailer: शादी-रोमांस और तलाक के बीच उलझी सारा-विक्की कौशल की लव स्टोरी, देखें VIDEO

सारा अली खान और विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Zara Hatke Zara Bachke Trailer बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में सारा और विक्की की केमिस्ट्री को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि दोनों एक साथ पहली बार फिल्म कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है।

एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए सारा-विक्की

Latest Videos

'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर में कपिल (विक्की) और सौम्या (सारा) एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद कहानी में आता है एक नया मोड़ और उनकी जिंदगी में मनमुटाव आने लगते हैं। यहां तक की दोनों के तलाक लेने तक की नौबत आ जाती है। हालांकि अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों एक-दूसरे से तलाक लेते हैं या फिर से एक हैप्पिली मैरिड लाइफ जीने लगते हैं।

2 जून को रिलीज होगी फिल्म

अब 'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर को देख फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लोगों को विक्की और सारा की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सारा-विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सारा अली खान को आखिरी बार 'अतरंगी रे' में देखा गया था, जो OTT पर रिलीज हुई थी। वहीं सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'जरा हटके जरा बचके' के अलावा 'ए वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं विक्की की आखिरी हिट फिल्म 'उरी' थी। उसके बाद से उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जैसे 'सरदार उधम', 'गोविंद नाम मेरा' आदि। विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बार करें तो वो जल्द ही फिल्म 'सैम मानेकशॉ' जैसी फिल्म में नजर आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts