Zara Hatke Zara Bachke Trailer: शादी-रोमांस और तलाक के बीच उलझी सारा-विक्की कौशल की लव स्टोरी, देखें VIDEO

Published : May 15, 2023, 02:38 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 03:01 PM IST
Zara Hatke Zara Bachke Trailer

सार

सारा अली खान और विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Zara Hatke Zara Bachke Trailer बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में सारा और विक्की की केमिस्ट्री को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि दोनों एक साथ पहली बार फिल्म कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है।

एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए सारा-विक्की

'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर में कपिल (विक्की) और सौम्या (सारा) एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद कहानी में आता है एक नया मोड़ और उनकी जिंदगी में मनमुटाव आने लगते हैं। यहां तक की दोनों के तलाक लेने तक की नौबत आ जाती है। हालांकि अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों एक-दूसरे से तलाक लेते हैं या फिर से एक हैप्पिली मैरिड लाइफ जीने लगते हैं।

2 जून को रिलीज होगी फिल्म

अब 'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर को देख फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लोगों को विक्की और सारा की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सारा-विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सारा अली खान को आखिरी बार 'अतरंगी रे' में देखा गया था, जो OTT पर रिलीज हुई थी। वहीं सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'जरा हटके जरा बचके' के अलावा 'ए वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं विक्की की आखिरी हिट फिल्म 'उरी' थी। उसके बाद से उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जैसे 'सरदार उधम', 'गोविंद नाम मेरा' आदि। विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बार करें तो वो जल्द ही फिल्म 'सैम मानेकशॉ' जैसी फिल्म में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी