
Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा (Chhaava) की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हो रही है। फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है। इंडियन के साथ छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। इतना ही नहीं छावा को वर्किंग डेज में भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के छठे दिन के तक कलेक्शन का आंकड़ा सामना आया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने फिर कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। छठे दिन फिल्म 32 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब ने छावा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 197.75 करोड़ कमा लिए है। आपको बात दें कि छावा अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म ग्लोबल लेवल पर 250 करोड़ पार हो गई है।
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ फिल्म ने धमाका किया। छावा 2025 की ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओपनिंग डे पर छावा ने 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिलाते हुए 48.5 करोड़ का बिजनेस किया। वर्किंग डेज पर छावा की कमाई पर थोड़ा असर पड़ा। फिल्म ने पहले सोमवार 24 करोड़ कमाए और मंगलवार यानी पांचवें दिन 25.25 करोड़ का बिजनेस किया। छठे दिन छावा की कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने बुधवार को 32 करोड़ का कारोबार किया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 197.75 करोड़ कमा लिए है। फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें.. 9 Bollywood Stars की 22 फिल्मों के सीक्वल, सबसे ज्यादा इन 2 की मूवीज
आपको बता दें कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म छावा को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है। इसमें विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, विनीत कुमार, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म ने विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें..
वो मूवी, जिसमें खतरे में पड़ गई थी अजय देवगन की जान, सैफ को पड़ा था इसलिए थप्पड़
इन 7 फिल्मों में नजर आएंगे Salman Khan, 2025 में रिलीज होगी बस एक मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।