27 मई को अवार्डस नाइट के पहले विक्की कौशल की कार कहीं रह गई थी । वे गाना गुनगुनाते हुए इसका इंतज़ार कर रहे थे। जब उन्हें अपनी एसयूवी कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने पूछ ही लिया- अरे कहां है मेरी गाड़ी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2023) में विक्की कौशल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले सलमान खान के इग्नोर करके आगे बढ़ने की खबरें सामने आई थी । वहीं इसके बाद सलमान खान और विक्की कौशल के गले लगने का वीडियो सामने आया था । इस कंट्रोवर्सी के खत्म होने के बाद विक्की कौशल ने राहत की सांस ली है।
कैटरीना कैफ के पति दुबई - अबुधाबी में क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर रहे हैं। 27 मई को अवार्डस नाइट के पहले विक्की कौशल की कार कहीं रह गई थी । वे गाना गुनगुनाते हुए इसका इंतज़ार कर रहे थे। जब उन्हें अपनी एसयूवी कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने पूछ ही लिया- अरे कहां है मेरी गाड़ी । हालांकि कुछ पलों के बाद ही उनकी ब्लैक एसयूवी एक्टर के पास तक पहुंच गई । देखें वीडियो...
विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग मूवी ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून को थिएटर में रिलीज होगी । इस मूवी के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार जोरशोर से जुटे हुए हैं।