IIFA 2023 : UAE में कार के लिए भटकते दिखे विक्की कौशल ! फैंस ने कैटरीना कैफ को किया याद

27 मई को अवार्डस नाइट के पहले विक्की कौशल की कार कहीं रह गई थी । वे गाना गुनगुनाते हुए इसका इंतज़ार कर रहे थे। जब उन्हें अपनी एसयूवी कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने पूछ ही लिया- अरे कहां है मेरी गाड़ी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2023) में विक्की कौशल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले सलमान खान के इग्नोर करके आगे बढ़ने की खबरें सामने आई थी । वहीं  इसके बाद सलमान खान और विक्की कौशल के गले लगने का वीडियो सामने आया था । इस कंट्रोवर्सी के खत्म होने के बाद विक्की कौशल ने राहत की सांस ली है।  

कैटरीना कैफ के पति दुबई - अबुधाबी में क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर रहे हैं। 27 मई को अवार्डस नाइट के पहले विक्की कौशल की कार कहीं रह गई थी । वे गाना गुनगुनाते हुए इसका इंतज़ार कर रहे थे। जब उन्हें अपनी एसयूवी कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने पूछ ही लिया- अरे कहां है मेरी गाड़ी । हालांकि कुछ पलों के बाद ही उनकी ब्लैक एसयूवी एक्टर के पास तक पहुंच गई । देखें वीडियो...

विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग मूवी ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून को थिएटर में रिलीज होगी । इस मूवी के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार जोरशोर से जुटे हुए हैं।  

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more