Vicky Kaushal Sara Ali Khan Film Zara Hatke Zara Bachke. सारा अली खान और विक्की कौशल फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले है। 2 जून को रिलीज हो रही फिल्म का प्रमोशन करने दोनों रविवार को जयपुर रवाना हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) में नजर आने वाले है। फिल्म का प्रमोशन करने दोनों रविवार को जयपुर रवाना हुए। दोनों का मुंबई एयरपोर्ट से साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, दोनों ने फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई। हालांकि, वीडियो देखकर लोग कमेंट्स कर रहे है। कुछ ने दोनों की तारीफ की तो कुछ ने ताने भी मारे। एक ने लिखा- विक्की भाई किस-किस से शादी करेगा, सलमान वाली भी गया। एक ने लिखा- इस जोड़ी को गुड लक। एक बोला- सारा की फिल्मों में रुचि नहीं है। कुछ ने दोनों को फिल्म के लिए बधाई भी दी। आपको बता दें कि प्रोड्यूसर दिनेश विजन की यह फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।