रितेश देशमुख-जेनेलिया को इवेंट में किया गया स्पॉट, कपल की सादगी ने लूटा फैंस का दिल

Published : Feb 26, 2025, 01:57 PM IST

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने एक इवेंट में अपने स्टाइलिश अंदाज से सबको प्रभावित किया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, फैंस उनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।

PREV
15

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया।

25

इस दौरान जहां रितेश ने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट पहना था। वहीं जेनेलिया ग्रे शॉर्ट जंप सूट में दिखाई दीं।

35

इस दौरान रितेश-जेनेलिया ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज दिए।

45

ऐसे में रितेश-जेनेलिया की यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं लोग दोनों की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

55

आपको बता दें रितेश और जेनेलिया देशमुख ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 फरवरी, 2012 को शादी की थी।

और पढ़ें..

अब जापान में Jr NTR का धमाका, 400Cr+ कमाने वाली Devara: Part 1 इस दिन रिलीज होगी

Recommended Stories