सान्या जवान की रिलीज़ पर मूवी देखने थिएटर पहुंची थी । उन्होंने दर्शकों के रिएक्शन को लाइव महसूस किया । सान्या थिएटर के बाहर स्पॉट की गईं। उन्हें सामने देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान की जवान सुपरहिट मूवी है। मल्टीस्टारर फिल्म के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। मूवी को वीमेन ओरिएंटेड बताया गया है। इसमें शाहरुख खान के साथ गर्ल गैंग बड़े- बड़ कारनामों को अंजाम देती है। srk की इस टीम में सान्या मल्होत्रा भी शामिल हैं। मूवी में उनका अहम किरदार है। सान्या जवान में एक्शन करती भी दिखती है।
सान्या जवान की रिलीज़ पर मूवी देखने थिएटर पहुंची थी । उन्होंने दर्शकों के रिएक्शन को लाइव महसूस किया । सान्या थिएटर के बाहर स्पॉट की गईं। उन्हें सामने देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । लोगों ने उनके साथ सेल्फी की ख्वाहिश जताई । इस दौरान सान्या खुद भीड़ को डील करती हुई दिखीं।