सत्यप्रेम की कथा स्टार कार्तिक आर्यन भी लाल बाग के राजा के दर्शनों के लिए पहुंचे । कुर्ता- पैजामा में कार्तिक एकदम कूल लग रहे थे । उन्होंने लाल बाग के राजा के सिर टिकाकर पैर पड़े ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karthik Aryan took blessings from the Lal Bagh ke Raja । देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेश पांडाल सज चुके हैं । भक्त गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मुंबई के लाल बाग के राजा की बहुत ख्याति है। ऐसा कहा जाता है कि इस दरबार में मांगी गई मन्नत जरुर पूरी होती है। बॉलीवुड के फिल्म स्टार अक्सर लाल बाग के राजा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं ।
सत्यप्रेम की कथा स्टार कार्तिक आर्यन भी लाल बाग के राजा के दर्शनों के लिए पहुंचे । कुर्ता- पैजामा में कार्तिक एकदम कूल लग रहे थे । उन्होंने लाल बाग के राजा के सिर टिकाकर पैर पड़े । इस दरबार में अपनी मन्नत भी मांगी । इस दौरान यहां मौजूद भीड़ कार्तिक के साथ सेल्फी के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दी । कार्तिक गणेश पंडाल में पहुंचने का वीडियो वायरल हो गया है।