सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शमिता शेट्टी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को हाल ही में अपनी बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उनके इस लुक को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे। अब शमिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजीस से वायरल हो रहा है। दरअसल लोगों को उनका यह आउटफिट काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शमिता 44 साल की उम्र में भी इतनी यंग और फिट कैसे लगती हैं। शमिता के इस लुक की खास बात यह है कि ऐसे आउटफिट को आप भी अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं और गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनके जैसे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
और पढ़ें..
सलमान खान की बहन के घर आए बप्पा, मां सलमा ने की आरती, उधर कार्तिक आर्यन ने लिया गणपति का आशीर्वाद