ऋतिक रोशन और सबा आजाद को हाल ही में स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आए। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अर्जेंटीना में छुट्टियां मनाने गए थे। हालांकि अब ये कपल अपनी रोमांटिक हॉलिडे से वापस लौट आया है। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर उनकी इस वीडियो को शेयर कर दिया। अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग इसे देखने के बाद तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं।' वहीं कुछ दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ट्रोलर ने लिखा, 'ऋतिक अपनी बेटे के साथ।' दूसरे ने लिखा, 'सबा की ड्रेसिंग सेंस कितनी बेकार है, वो किसी भिखारी से कम नहीं लग रही हैं।'
आपको बता दें ऋतिक रोशन की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी। 14 साल तक शादी में रहने के बाद दोनों ने 2014 में दोनों ऑफिशियल अलग हो गए थे। उन दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम ऋदान और ऋहान है। तलाक के कुछ साल बाद ऋतिक, सबा को डेट करने लगे। वहीं सुजैन ने अर्सलान को डेट करना शुरू किया।
और पढ़ें..