कृति सेनन को 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च में नहीं मिली बैठने की जगह, तो एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत की देखते रह गए लोग; देखें VIRAL वीडियो

Published : May 10, 2023, 11:18 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 04:01 PM IST
Kriti Sanon

सार

कृति सेनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। अब कृति के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'आदिपुरुष' का मंगलवार (9 मई) को ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस इवेंट में कृति सेनन और प्रभास को फिल्म की पूरी टीम के साथ स्पॉट किया गया। हालांकि अब 'आदिपुरुष' में जानकी का किरदार निभाने वाली कृति का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इवेंट में जमीन पर बैठी दिखीं कृति

'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के इस वीडियो में कृति को थिएटर में अपनी फिल्म का ट्रेलर देखने की जगह नहीं मिलती है। इस वजह से कृति बिना कुछ सोचे समझे तुरंत जमीन पर बैठ जाती हैं। कृति को जमीन पर बैठे देखकर लोग उन्हें चेयर पर बैठने के लिए कहने लगते हैं।

 

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब कृति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं फैंस उनके इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बावजूद कृति के अंदर बिल्कुल घमंड नहीं है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'कृति जमीन से जुड़ी हुई हैं।' कुछ लोग कृति को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है। वहीं कुछ का कहना है कि वो जमीन में नहीं बैठ रही थीं, वो स्लिप हो गईं इस वजह से उन्हें जमीन पर बैठना पड़ गया।

16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति व्हाइट और गोल्डन साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं फैंस को भी कृति का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में 16 जून को सिनेमाघरों में 3D में रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें…

कैसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ बॉन्डिंग, एक्टर ने खुद किया खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग