मलाइका अरोड़ा शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंचीं योगा क्लास, ट्रोलर्स बोले- इसको कोई बताओ की ये 49 साल की है

सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। अब मलाइका के इस वीडियो को देखने के बाद लोग पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में अपनी योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका जैसे ही अपनी योगा क्लास के लिए अपनी कार से बाहर उतरती हैं, उतने में उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं। इसके बाद वो पैपराजी को हाय हेलो करते हुए जल्द बाजी में वहां से चली जाती हैं। इस दौरान वो उन्होंने नियॉन ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रालेट और शार्ट में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। अब मलाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'मलाइका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'लग रहा है कि मलाइका खुद को 16 साल का ही समझती हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'मलाइका 49 साल की हैं। उन पर ऐसे कपड़े शोभा नहीं देते हैं।'

और पढ़ें..

सुष्मिता सेन ने इस शख्स की वजह से अब तक नहीं की शादी, बोलीं- ‘मुझे पति चाहिए पर...’

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब