सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर काफी परेशान नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को हाल ही में एयरपोर्ट स्पॉट किया गया। हालांकि इस दौरान वो काफी परेशान नजर आईं। दरअसल नुसरत एयरपोर्ट पर अपनी कार से पहुंची थीं। इस दौरान पहले तो उन्होंने अपनी कार की डिक्की से सामान निकाला और उसके बाद वो उस डिक्की को बंद करने में लग गईं, लेकिन वो बंद ही नहीं हुई। ऐसे में नुसरत एक-दो नहीं बल्कि कई बार कोशिश करती रहीं, लेकिन उनकी डिक्की बार-बार खुल जाती। इसके बाद वो झुककर देखने लगीं कि कहीं कुछ फंस तो नहीं रहा। इस दौरान जहां वो इतनी परेशान हो रही थीं। वहीं लोग उनकी मदद करने के बजाए उनका वीडियो बना रहे थे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स का कहना है कि वहां मौजूद लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए थी।
और पढ़ें..
KBC 15: अमिताभ बच्चन ने शो में उड़ाया खुद का मजाक, सुनाया ब्रेन MRI से जुड़ा दिलचस्प किस्सा