सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पूजा हेगड़े अपनी नई कार के पास नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने दशहरे के मौके पर चमचमाती नई कार खरीदी है। पूजा ने रेंज रोवर एसवी कार ली है, जिसकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूजा अपनी नई कार के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने खुशी-खुशी पैपराजी को पोज दिए। वहीं वहां मौजूद पैप्स ने पूजा से कहा, 'अच्छी कार'। इस पर पूजा खुश हो गईं और वहां से चली गईं। इस दौरान उन्होंने ब्लू अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'जब पूजा की फिल्में नहीं चल रहीं, तो वो इतनी महंगी कार कैसे खरीद रही हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जितनी की पूजा ने कार खरीदी है। उतने में तो कई लोग अपने घर बनवा लें।'
और पढ़ें..
श्रद्धा कपूर ने खरीदी नई लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका, कीमत कर देगी हैरान