राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर आदिल खान से तलाक लेने की खुशी साफ नजर आ रही है। इस वीडियो में वो ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में राखी अपनी ब्रेकअप की पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं। डांस करते-करते वो कहती हैं, 'हां मेरा फाइनली डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं, लेकिन में खुश हूं। चलो शुरू करो डांस करना।' इसके बाद राखी ढोल की थाप पर जमकर नाचती हैं। इस तलाक की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। इस दौरान राखी रेड लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही थीं।
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि राखी रोज नए ड्रामे लेकर आती हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'फेमस होने के चक्कर में इन लोगों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है।' वहीं दूसरे ने राखी को ट्रोल करते हुए कहा, 'इसे अपनी मां के जाने का कोई गम नहीं है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसे ऐसी चीजें करने के पैसे मिल रहे हों।'