सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हेमा मालिनी और रेखा एक साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी का 16 अक्टूबर को 75वां बर्थडे था। इस मौके पर हेमा ने एक पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान रेखा भी हेमा की पार्टी में पहुंचीं। अब इस पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रेखा, हेमा के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक ने लिखा, 'ये दोनों अभी भी बहुत सारे दिलों की ड्रीम गर्ल हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस उम्र में भी ये इतनी खूबसूरत कैसे हैं?'
हेमा और रेखा के लुक की बात करे तो जहां हेमा ने अपने बर्थडे पर लैवेंडर कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी, वहीं रेखा क्रीम एम्ब्रॉइडेड साड़ी में पहुंचीं। मांग में सिंदूर, बालों में गजरा, और मैचिंग चूड़ियों में वह कमाल की लग रही थीं।
और पढ़ें…