सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा भरे इवेंट में एक शख्स को थप्पड़ मार देती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑफ व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इतने में उन्हें देख वहां पर हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगा। इसी बीच एक फैन ने रेखा को उनके साथ फोटो लेने के लिए रोका। रेखा रुक गईं। इसके बाद उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ मारने का इशारा किया, फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया और फिर प्यार से उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद रेखा मुस्कुराकर वहां से चली जाती हैं। अब रेखा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उनको भरे इवेंट में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि उस शख्स की भी कोई इज्जत है। वहीं कुछ लोग उस शख्स के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि ये कितना लकी है कि रेखा जी ने इसे टच किया और थप्पड़ मारा।
और पढ़ें..
शादी से पहले परिणीति चोपड़ा ने पूरी की फिल्मों की शूटिंग, जानिए किस दिन होगी एक्ट्रेस की वेडिंग