सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पैपराजी, सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सारा भी उनके इस रवैये को हंसते हुए ले रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को हाल ही में अपने भाई इब्राहिम के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए। ऐसे में कुछ पैप्स ने उन्हें कैप्चर कर लिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लिफ्ट में एंट्री लेते हैं, मगर पैपराजी उनकी लिफ्ट रोक देते हैं और उनके साथ मजाक करने लगते हैं। हालांकि पैप्स की इस हरकत पर सारा भी मुस्कुराते हुए रिएक्ट करती हैं। अब फैंस को सारा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि सारा ने इस सिचुएशन को बहुत अच्छी तरह से संभाला है। जहां एक यूजर ने लिखा, सारा बेस्ट हैं, 'वो हमेशा हंसते हुए सब संभाल लेती हैं।' वहीं दूसरे ने कहा, 'सारा के वैल्यूज बहुत अच्छे हैं। उन्हें पता है कि उन्हें लोगों के साथ कैसे रिएक्ट करना है।'
और पढ़ें..
अक्षय कुमार Welcome 3 के लिए वसूल रहे हैं इतनी मोटी रकम, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश