सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को हाल ही में मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी मां गौरी खान के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान जब वो उस रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब सोशल मीडिया पर सुहाना की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़ती हैं, उतने में ही एक गरीब महिला उनसे पैसे मांगने लगती है। ऐसे में सुहाना का फौरन उसे अपने पर्स से 500 रुपए के दो नोट निकाल कर दे देती हैं। पैसे पाने के बाद उस महिला के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। अब सुहाना के इस जेस्चर को देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाहरुख और गौरी ने सुहाना को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। आपको बता दें सुहाना जल्द जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
और पढ़ें..
OMG 2 BO Collection Day 1: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपए