सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टाइगर श्रॉफ खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब टाइगर के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को हाल ही में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो खतरों के खिलाड़ी बने हुए नजर आए। अब उनका ये एक्शन और खतरनाक स्टंट देखकर फैंस शॉक हो गए हैं। दरअसल टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सड़क पर स्केटिंग करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' का प्रमोशन कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में टाइगर एक कार को पकड़कर स्केटिंग करते हैं। इसके बाद वो कार को छोड़ देते हैं और ऐसे ही स्केटिंग करने लगते हैं। वहीं उनके पीछे से एक बस भी आती हुई नजर आ रही हैं। अब टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'ऐसे स्टंट केवल टाइगर ही कर सकते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जो काम दूसरे एक्टर रील में करते हैं वो काम रियल में कर रहे हैं।' वहीं एक शख्स ने टाइगर से कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें जान का खतरा होता है।
और पढ़ें..
बेहद आलीशान है Bigg Boss 17 का घर, सलमान खान ने खुद दिखाई घर की झलक, देखें Video