सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आ रही हैं। वहीं उनका यह अतरंगी स्टाइल देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा था। वहीं उन्होंने अपने बालों में बन बना रखा था। अब उर्फी का यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ये ऐसे कपड़े क्यों पहनती है।' दूसरे ने लिखा, 'ये पिंक कैक्टस लग रही है।' वहीं कुछ लोगों ने कहा दिया कि उर्फी कोरोना वायरस लग रही हैं।
आपको बता दें उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वो टीवी सीरियल 'भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इन सबके अलावा वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी दमदार किरदार में नजर आई थीं। लेकिन उनको असली पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इस शो में वो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती थीं।
और पढ़ें..
Piku की शूटिंग के समय इस वजह से अमिताभ बच्चन हो गए थे इरफान खान से नाराज, शॉकिंग है पूरा किस्सा