सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी पार्टी में अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विक्की पंजाबी गानों पर झूम-झूम कर डांस कर रहे हैं। वहीं इस दौरान उनकी एनर्जी भी काबिले तारीफ है। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग विक्की की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'उनका डांस और एनर्जी देखकर मजा आ गया।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'उनके दोस्त बहुत लकी हैं।' वहीं तीसरे फैन ने लिखा, 'सुपर देती डांस भाई, कैटरीना ने गलत बंदे से शादी कर ली भाई।' आपको बता दें कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी।
और पढ़ें..