
‘The Bengal Files’ called master piece by global audience: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स 5 SEP को रिलीज के लिए तैयार है। इसमें भारत - पाकिस्तान बंटवारे के पहले के सबसे बड़े नरसंहार पर बेस्ड है। इस मूवी की कहानी 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की ये मूवी ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है, इससे पहले द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के टीजर ने देश को झकझोर दिया हैं।
द बंगाल फाइल्स की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इसके लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के लिए भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल ऑडियंस से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म काट्रेलर पहले भी दर्शकों हिला चुका है। इसमें जिस तरह से सच्चाई को पेश किया गया है, उसने दर्शकों को सन्न कर दिया है।
द बंगाल फाइल्स ने ग्लोबल ऑडियंस को भी झकझोर दिया। प्रीमियर शो देखने वाली ऑडियंस ने फिल्म को मास्टरपीस, दमदार और आंखें खोल देने वाला एक्सपीरिएंस बताया है। विदेशी थिएटर्स से चौंकानी वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई लोग रोते-बिलखते देखे जा सकते हैं। इसको लेकर कई दर्शकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मडिया पर ग्लोबल ऑडियंस का रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। दर्शकों ने मूवी को दिल दहला देने वाला, बेहद इमोशनल, मास्टरपीस, चौंकाने वाली बताया है। मूवी को सच दिखाने वाला, नसीहत देने वाली, आंखें खोलने वाला, झकझोर देने वाली मूवी बताया है। इंटरनेशनल ऑडियंस को भी इस मूवी बड़ी उम्मीदें हैं।
इस बीच द बंगाल फाइल्स एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने टेली टॉक/ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ला ला लैंड की बहुत सारी फिल्में बनती हैं- लव स्टोरीज बनती हैं, कॉमेडी बनती हैं, माइंडलेस कॉमेडी बनती हैं। लेकिन जैसी ही वास्तव पर फिल्म बनती है, सब लोगों को लगता है कि कुछ न कुछ सरकार से लेना देना होगा, वहीं सरकार तो वास्तव में लोगों को दूर रखना चाहती है। उनका मानना है कि जितना कम दिखा दे, उनके लिए उतना अच्छा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।