
Hrithik Roshan Jr NTR Movie War 2 Details: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का टीजर आज (20 मई) को रिलीज होने जा रहा है। मेकर्स ने Jr NTR के 42वें जन्मदिन पर इस टीजर को रिलीज करने का फैसला लिया है। यह यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनवर्स की छठी फिल्म है, जिसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। फिल्म जब से अनाउंस हुई है, तभी से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अब इस फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग कितने दिन, कितने देशों में हुई।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि 'वॉर 2' की शूटिंग 150 दिन तक 6 देशों में की गई है। फ़रवरी 2024 में फिल्म फ्लोर पर आ गई थी। इसकी शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में हुई। फिल्म के कुछ सीन के लिए मुंबई में सेट लगाया गया। लेकिन बाकी का हिस्सा रियल लोकेशंस पर ही शूट किया गया।
इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि फिल्म के एक गाने की 6-7 दिन की शूटिंग बची है, जो ऋतिक और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "गाने की शूटिंग जून के अंत में होगी। ऋतिक और एनटीआर जूनियर दोनों ही इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।" रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में सिर्फ 2 गाने होंगे। इनमें से एक में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेस ऑफ देखने को मिलेगा तो दूसरे में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांस होगा।
खबर के अनुसार, 'वॉर 2' में 6 धांसू एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इनमें हाथ से हाथ की लड़ाई के साथ-साथ तलवारबाजी, समुद्र के बीच बोट्स पर लड़ाई, कार और बाइक से चेसिंग आदि शामिल हैं।" बताया जा रहा है कि फिल्म की एडिटिंग जोर-शोर से चल रही है। मेकर्स इसे 14 अगस्त 2025 को रिलीज करेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।