जब रेखा ने सेट पर एक्ट्रेस को जड़े थप्पड़! रो-रो कर हो गया था बुरा हाल

फिल्म 'लज्जा' के सेट पर रेखा ने एक्ट्रेस आरती छाबड़िया को थप्पड़ मार दिया था। आरती को ये थप्पड़ असली लगा और वो रोने लगीं। बाद में पता चला कि ये सीन फिल्म का हिस्सा बन गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने कड़ी मेहनत करते अपनी खास पहचान बनाई है। रेखा ने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ फिल्में दर्शकों को इतनी पसंद है कि लोग इसे आज भी देखते हैं। हालांकि, 2001 में आइए फिल्म 'लज्जा' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे सुनकर सभी लोग शॉक रह गए थे। दरअसल रेखा ने सेट पर एक हीरोइन को थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला..

रेखा से थप्पड़ पड़ने के बाद इस एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल

Latest Videos

आरती छाबड़िया ने फिल्म 'लज्जा' में कैमियो किया था। दरअसल फिल्म में रेखा ने आरती की खूब जमकर पिटाई की थी, लेकिन आरती इस बात से बेखबर थीं कि रेखा उन्हें थप्पड़ मारने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए रेखा ने बताया था, 'फिल्म 'लज्जा' की शूटिंग के दौरान रेखा जी ने मुझे थप्पड़ मारा था। यह मेरी पहली फिल्म थी, जिसमें मेरा कैमियो था। ऐसे में जब मुझे उनसे थप्पड़ पड़ा तो मैं रोने लगी। मेरा रोना बंद ही नहीं हो रहा था। मुझे पता है कि असल जिंदगी में लोगों को थप्पड़ जरूर पड़ते हैं। हालांकि, रेखा जी का मुझे थप्पड़ मारना अलग बात थी, लेकिन मैं एक नई एक्ट्रेस थी। फिर मुझे पता चला कि वो शूटिंग का हिस्सा था। फिर इसके बाद मुझे उन्हें थप्पड़ मारना था, तो अक्षय कुमार तुरंत रिएक्टर करते हैं और अपना हाथ ऊपर कर देते हैं। रेखा का मारना स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। उन्होंने ऐसा ही कर दिया और यह इतना अच्छा शूट हुआ कि मेकर्स ने इसे फिल्म का अहम सीन बना दिया।'

काफी उतार-चढ़ाव रहा रेखा का करियर

आपको बता दें रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। रेखा ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी। रेखा को डांस और स्पोर्ट्स काफी पसंद था। वहीं वो एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन मां के कहने की वजह से उन्होंने 14 साल की उम्र में लीड एक्ट्रेस के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला किया। कड़ी मेहनत करने के बाद रेखा को फेम मिला। इस दौरान रेखा का नाम अमिताभ बच्चन, किरण कुमार, विनोद मेहरा, जितेंद्र, आदि से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ते लंबा नहीं चला। फिर कुछ साल बाद रेखा 1990 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। हालांकि, शादी के 3 महीने बाद मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।

और पढ़ें..

अभिषेक बच्चन की वो फिल्म, जिसमें ऐश्वर्या राय ने काम करने से कर दिया था इनकार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि