इस हसीना को देख खुद का चेहरा क्यों जला बैठे थे अजय देवगन?

Published : Jan 15, 2025, 03:58 PM IST
Ajay Devgan

सार

अजय देवगन ने खुलासा किया कि माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखकर वो खुद को जला बैठे थे। ये घटना फिल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' के सेट की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन कई सालों से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। एक बार उन्होंने खुलासा किया था एक खूबसूरत एक्ट्रेस की वजह से उनका चेहरा जल गया था। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित हैं। माधुरी 90 के दशक से बॉलीवुड में राज कर रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं माधुरी की वजह से अजय ने खुद को क्यों जला लिया था।

शक्ति कपूर ने पत्नी शिवांगी से शादी के लिए रखी थी ये हैरान कर देने वाली शर्त!

अजय देवगन का खुलासा

अजय ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग के एक दिन हम सभी लोग एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। उस समय माधुरी वहां आईं। उस दिन वो बहुत सुंदर लग रही थीं। जब मैंने उन्हें देखा, तो देखता ही रह गया। इस वजह से मुझे ये भी याद नहीं रहा कि मेरे हाथ में सिगरेट है और फिर मैंने खुद का चेहरा जला लिया। आज भी ये निशान मेरे फेस पर है।' आपको बता दें यह किस्सा फिल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' का है। इसमें अजय देवगन और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।

वो एक्टर जिसने देखा महादेव का साक्षात चमत्कार ! अब छोड़ा नॉनवेज

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद अजय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'यू मी और हम', 'गोलमाल', 'मैदान' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। अजय को आखिरी बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था। इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। अजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फिल्म 'आजाद' में दिखाई देंगे, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का क्लैश कंगना रौनत की ‘इमरजेंसी’ से होगा।

और पढ़ें..

Hollywood नाम का रोचक इतिहास, रियल एस्टेट बोर्ड कैसे बना फिल्म जगत का स्वर्ग?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार