जब पति के साथ Ex को देख आपा खो बैठीं रवीना टंडन, गुस्से में उठा बैठी थीं इतना बड़ा कदम

Published : Feb 08, 2023, 07:57 PM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 08:00 PM IST

रवीना टंडन के पति अनिल थडानी बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। अनिल थडानी और रवीना टंडन की शादी 2004 में हुई थी। हालांकि, अनिल थडानी पहले से शादीशुदा थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पहली पत्नी नताशा सिप्पी को तलाक दे दिया था।

PREV
18

रवीना टंडन की अपने होने वाले पति से जब पहली मुलाकात हुई थी तो उस वक्त अनिल थड़ानी शादीशुदा थे। उनकी शादी रोमू सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी से हो चुकी थी। हालांकि, उनकी उनका रिश्ता बहुत अच्छा नहीं चल रहा था। 

28

ऐसे में अनिल थडानी की मुलाकात जब रवीना टंडन से हुई तो वो उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद 2003 में रवीना के जन्मदिन के मौके पर अनिल थडानी ने उन्हें प्रपोज किया। इसके बाद रवीना ने भी हां कहने में ज्यादा देर नहीं लगाई। 

38

रवीना टंडन और अनिल थडानी ने 22 फरवरी, 2004 को शादी कर ली। हालांकि, शादी से कुछ साल पहले एक ऐसा वाकया हुआ था, जब रवीना टंडन ने अनिल थडानी की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी को ग्लास फेंक कर मार दिया था।

48

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार रवीना टंडन रितेश सिधवानी के घर न्यू ईयर पार्टी में पहुंचीं थीं। इस पार्टी में अनिल थडानी की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी भी मौजूद थीं। इसी बीच रवीना टंडन और नताशा में बहस हो गई और रवीना ने ग्लास उठाकर नताशा पर फेंक दिया था।

58

एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि भगवान और मेरे पापा के बाद अनिल मेरे लिए सबकुछ हैं। कोई उन पर बेवजह के आरोप लगाए, मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती। उनका अपमान मेरे अपमान जैसा है। कोई अगर मेरे परिवार पर लांछन लगाएगा तो मैं सहन नहीं कर सकती। 

68

वहीं, इस पूरे मामले में नताशा सिप्पी का कहना था कि रवीना मुझसे जलती है। पार्टी के दौरान मैं रितेश के चचेरे भाई के साथ थी। लेकिन रवीना इतनी इनसिक्योर हैं कि उन्हें लगता है कि मैं उनके पति के आसपास भी न रहूं। मैंने तो अनिल की तरफ ध्यान भी नहीं दिया, लेकिन वो अपना आपा खो बैठीं। 

ये भी देखें : 

मोहरा की शूटिंग के 5 दिन बाद हो गई थी हीरोइन की मौत, फिर उनकी जगह ऐसे मिला रवीना टंडन को चांस

78

नताशा सिप्पी के मुताबिक, रवीना टंडन ने अचानक मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर मैंने सफाई दी तो उसने ग्लास फेंक कर मारा, जिससे मुझे चोट लगी और उंगली से खून बहने लगा। इसके बाद मैं बाहर चली गई, लेकिन वो फिर भी चिल्लाती रहीं। 

88

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पार्टी में नताशा सिप्पी ने रवीना के पति अनिल थडानी के करीब आने की कोशिश की थी, जिस पर रवीना बुरी तरह भड़क गई थीं। तब कहा गया था कि नताशा नहीं चाहतीं कि अनिल के साथ रवीना का रिश्ता लंबा चले। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories