दिव्या खोसला और यश दासगुप्ता यारियां 2 मूवी के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे थे। यहां कॉलेज छात्रों की भीड़ ने इस जोड़ी का वेलकम किया । वहीं दिव्या ने फैंस की डिमांड पर यारियां 2 के गाने पर परफॉर्म करके भी दिखाया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Yaariyan 2 : फिल्म 'यारियां 2' का प्रमोशन जोर शोर से जारी है। हाल ही में, दिव्या खोसला और यश दासगुप्ता इस मूवी के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे थे। यहां कॉलेज छात्रों की भीड़ ने इस जोड़ी का वेलकम किया । वहीं दिव्या ने फैंस की डिमांड पर यारियां 2 के गाने पर परफॉर्म करके भी दिखाया ।
सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की इस मूवी में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, प्रिया वारियर,अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। दिव्या खोसला कुमार ने यारियां फिल्म को डायरेक्टर किया था, वहीं इसके सीक्वल में वे लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नज़र आएंगी ।