यामी गौतम जिम जाते हुए स्पॉट की गई। मरून जिम लैगिंग और ब्लैक टी-शर्ट में यामी ने बैग, कैप और शेड्स के साथ अपने लुक से कंपलीट किया था। इस बीच उन्हें फॉलो कर रहे एक फैंस ने आईलवयू कहकर प्रपोज़ किया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । यामी गौतम की वेडिंग एनीवर्सरी नजदीक आ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 4 जून 2021 को फिल्म मेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) से गिनेचुने 20- 25 लोगों की मौजूदगी में बेहद सादगी से शादी की थी । अब जबकि उनकी शादी की सालगिरह नज़दीक आ रही है तो फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए फॉलो भी कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को जिम जाते हुए स्पॉट की गई। मरून जिम लैगिंग और ब्लैक टी-शर्ट में यामी बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी । यामी गौतम ने बैग, कैप और शेड्स के साथ अपने लुक से कंपलीट किया था। इस बीच उन्हें फॉलो कर रहे एक फैंस ने आईलवयू कहकर प्रपोज़ किया । इसे अच्छे से सुनने के बाद यामी गौतम ने मुस्कुराते हुएकहा , चलिए ... देखें वीडियो...