यशराज फिल्म्स की 8 सबसे कमाऊ मूवीज, सैयारा ने इस नंबर पर जमाया कब्जा

Published : Jul 30, 2025, 05:02 PM IST

Yashraj Films Highest Grossing Movies: बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक यशराज फिल्म्स की मूवी सैयारा बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। इसी बीच आपको कंपनी की सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बताते हैं। 

PREV
19
यशराज फिल्म्स

यशराज फिल्म्स की शुरुआत यश चोपड़ा ने 1970 में की थी। इस कंपनी के तहत अभी तक कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। इन्हीं में कुछ फिल्में ऐसी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए जमकर नोट छापे।

29
फिल्म पठान

2023 में आई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान यश राज फिम्ल्स की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।

39
फिल्म सुल्तान

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान 2018 में आई थी। ये मूवी भी ब्लॉकबस्टर रही। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 623.33 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।

49
फिल्म वॉर

2019 में आई ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की फिल्म वॉर ने रिलीज के साथ धमाका किया था। 170 करोड़ के बजट में बनी इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475.62 करोड़ का बिजनेस किया था।

59
फिल्म टाइगर जिंदा है

सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर जिंदा है 2017 में आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 564 करोड़ का कारोबार किया था।

69
फिल्म धूम 3

यशराज फिल्म्स की एक्शन थ्रिलर मूवी धूम 3 में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। 2013 में आई ये फिल्म भी सुपरहिट रही। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 556.74 करोड़ का कलेक्शन किया था।

79
फिल्म टाइगर 3

2023 में आई सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 भी यशराज फिल्म्स की कमाऊ फिल्मों में एक है। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 466.63 करोड़ का बिजनेस किया था।

89
फिल्म सैयारा

हालिया रिलीज यशराज फिल्म्स की मूवी सैयारा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म का बजट 45 करोड़ के करीब है और मूवी ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 408 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

99
फिल्म एक था टाइगर

2012 में आई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर भी हिट रही। 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 335 करोड़ का बिजनेस किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories