विक्की कौशल और सारा अली खान को एक इवेंट में मस्ती करते देखा गया । एक पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा- सारा जी गर्लफ्रेंड से डिवोर्स कैसे लेते हैं, इस पर सैफ अली खान की बेटी ने कहा कि गर्ल फ्रेंड से डिवोर्स की जरुरत नहीं होती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Zara Hatake Zara Bachake star Vicky Kaushal Sara Ali Khan Video : ज़रा हटके ज़रा बचके एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दौड़ लगाकर जल्दी से अपनी कार में बैठती हुई दिख रही हैं। उनके फैंस और पैपराजी एक्ट्रेस को फॉलो करते हुए इसकी वजह पूछ रहे हैं। हालांकि सारा ने जल्दी से कार का दरवाज़ा लगा लिया ।
इससे पहले सारा अली खान को एक इवेंट में मस्ती करते देखा गया । उनसे पैपराजी ने पूछा- सारा जी गर्लफ्रेंड से डिवोर्स कैसे लेते हैं, इस पर सैफ अली खान की बेटी ने कहा कि गर्ल फ्रेंड से डिवोर्स की जरुरत नहीं होती है। वहीं Zara Hatake Zara Bachake की जोड़ी ने स्टेज पर एक दूसरे के साथ कुछ सीन भी क्रिएट किए । देखें वीडियो...