सारा अली खान को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत यलो गाउन पहने हुई थी। बारिश की वजह से फर्श गीला था जिस पर सारा अपनी ड्रेस को बचाते हुए कदम रख रहीं थीं। वहीं उनके चेहरे का ग्लो बिल्कुल चांद जैसी फीलिंग दे रहा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Eid-ul-Adha 2023 : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) की ईद की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। विक्की कौशल के साथ उनकी मूवी ज़रा हटके ज़रा बचके ( Zara Hatke Zara Bachke) 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म की सक्सेस ने सारा को एक्साइटेड कर दिया है। वहीं इस महीने अंत में ईद भी है। ऐसे मौके पर उनका उत्साह चरम पर पहुंचता दिख रहा है। हाल ही में सारा को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत यलो गाउन पहने हुई थी। बारिश की वजह से फर्श गीला था जिस पर सारा अपनी ड्रेस को बचाते हुए कदम रख रहीं थीं। वहीं उनके चेहरे का ग्लो बिल्कुल चांद जैसी फीलिंग दे रहा था। वीडियो में देखें सारा का बेहद खूबसूरत लुक...
मुस्लिमों के सबसे बड़े त्यौहार यानि ईद की दस्तक हो गई है। इस बार ईद उल-अजहा यानि बकरीद का 29 जून 2023 को मनाई जाएगी । वहीं सऊदी अरब में एक दिन पहले 28 जून को ईद मनाई जाएगी । इस्लाम में ये दिन कुर्बानी का प्रतीक माना जाता है।