शुक्रवार 2 जून को 'जरा हटके जरा बचके' ( Zara Hatke Zara Bachke) की रिलीज के बाद विक्की कौशल कैजुअल लुक में मुंबई के सांताक्रूज में स्पॉट हुए । वहीं फैंस ने उनके इस तरह बैग लेकर निकलने पर पूछा - why ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल- सारा अली खान की कॉमेडी फैमिली एंटरटेनमर मूवी 'जरा हटके जरा बचके' ( Zara Hatke Zara Bachke) 2 जून को थिएटर में रिलीज़ हो गई है। पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। सारा अली खान और विक्की कौशल की कैमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आई है। हालांकि न्यूली मैरिड और फैमिली को मूवी ज्यादा पसंद आ रही है। कॉलेज गोइंग यूथ पठान के बाद अभी एक्शन मूड से निकल नहीं पाया है।
शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के बाद विक्की कौशल को कैजुअल लुक में मुंबई के सांताक्रूज में स्पॉट किया गया । वहीं फैंस ने उनके इस तरह बैग लेकर निकलने पर पूछा - why, वहीं इस दौरान उरी एक्टर ने पैपराजी को मुड़ मुड़कर पोज दिए। देखें वीडियो...