Border 2 Day 5 Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को पहला बड़ा झटका! मंगलवार की कमाई ने चौंकाया

Published : Jan 27, 2026, 02:44 PM IST

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने पहले चार दिन वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया। नतीजतन यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई। लेकिन पांचवें दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट जरूर दर्ज की गई।

PREV
15
Border 2 ने 5वें दिन कितनी कमाई की?

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' की कमाई में 5वें दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को इस फिल्म ने दोपहर 2 बजे तक लगभग 3.56 करोड़ रुपए की कमाई की।

25
Border 2 Shows की ऑक्यूपेंसी में बड़ी गिरावट

मंगलवार को 'बॉर्डर 2' की ऑक्यूपेंसी में बड़ी गिरावट देखी गई। सोमवार को जहां सुबह के शोज में 40.39% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई तो वहीं मंगलवार को यह सिमटकर 11.21 प्रतशत रह गई।

35
Border 2 Advance जबरदस्त

'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग शानदार हुई है। भले ही सोमवार के मुकाबले कम टिकट बिके हैं, लेकिन वीक डे के लिहाज से देखें तो यह शानदार है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पांचवें दिन के लिए 'बॉर्डर 2' के तकरीबन 3.12 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके हैं, जिनसे इनकी 7.96 करोड़ रुपए की कमाई हुई।

यह भी पढ़ें : Border 2 Day 5 Advance Booking: सनी देओल का जलवा बरकरार, ताबड़तोड़ बिके लाखों टिकट

45
वर्ल्डवाइड 250 करोड़ के पार हुआ 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो गया है। दरअसल, 4 दिन में इस फिल्म ने दुनियाभर में 247.20 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। पांचवें दिन दोपहर दो बजे तक भारत में यह 3.56 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस लिहाज से देखें तो दुनियाभर में इसकी कमाई 250.76 करोड़ रुपए हो गई है।

55
'बॉर्डर 2' 2026 की नं. 1 फिल्म बनेगी!

'बॉर्डर 2' की कमाई की रफ़्तार इतनी है कि 4 दिन में ही यह प्रभास स्टारर 'द राजा साब' के कलेक्शन (143.87 करोड़ रुपए) को पछाड़ 2026 की अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते यह चिरंजीवी स्टारर 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' को पीछे छोड़ते हुए नं. 1 फिल्म बन जाएगी। 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने अभी तक 197.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है। बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' अभी तक 180.56 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Border 2 VS Gadar 2: 'ग़दर 2' से 3 गुना लागत में बनी 'बॉर्डर 2', बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories