सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' भले ही 'गदर 2' जैसी ऐतिहासिक सुनामी ना ला पाई हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है। रिलीज के सातवें दिन भी फिल्म शानदार कमाई की ओर बढ़ रही है और पहले हफ्ते का कलेक्शन दमदार रहने की उम्मीद है।
'बॉर्डर 2' की 15 हजार से ज्यादा शोज के साथ मजबूत पकड़
'बॉर्डर 2' को अब तक किसी बड़ी बॉलीवुड रिलीज से टक्कर नहीं मिली है, जिसका फायदा इसे साफ तौर पर मिल रहा है। रिपब्लिक डे तक यह फिल्म देशभर में 16,000 से ज्यादा शोज में चल रही थी। वीकडेज में शोज की संख्या थोड़ी घटी है, फिर भी गुरुवार को यह तकरीबन 15,300 शोज में फिल्म दिखाई जा रही है। इतने बड़े स्क्रीन काउंट से साफ है कि कम ऑक्यूपेंसी में भी फिल्म मजबूत कलेक्शन कर सकती है।
25
कितनी हुई 'बॉर्डर 2' की सातवें दिन की एडवांस बुकिंग?
सातवें दिन के लिए 'बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग से लगभग 3.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। छठे दिन के 4.65 करोड़ के मुकाबले इसमें करीब 15% गिरावट है, जो वीकडे के लिहाज से सामान्य मानी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मास सर्किट्स में स्पॉट बुकिंग से फिल्म को और मजबूती मिलेगी।
एडवांस ट्रेंड और ऑन-स्पॉट टिकट बिक्री को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' सातवें दिन करीब 13 करोड़ रुपए नेट कमा सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म का पहला हफ्ता बेहद मजबूत आंकड़े के साथ खत्म होगा।
45
'मर्दानी 3' से टक्कर, पर असर कम
30 जनवरी को यशराज फिल्म्स की 'मर्दानी 3' रिलीज हो रही है, जिसके चलते 'बॉर्डर 2' के शोज कुछ कम हो सकते हैं। हालांकि ट्रेड जानकारों का मानना है कि इससे फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ने की संभावना कम है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और जे.पी. फिल्म्स ने मिलकर किया है। इसका बजट लगभग 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।